अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- इंदईपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र मकोइयां क्षेत्र के कोतूपुर केवटाही गांव में 25 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से लगभग 300 की आबादी उमस भरी गर्मी से बेहाल है। शिकायत के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर बदलवा नहीं सका है। लिहाजा उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। कोतूपुर केवटाही गांव में मंगलवार की देर रात बारिश के बीच विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। लगभग 300 लोगों की आबादी गर्मी से बेहाल हो गई। उपभोक्ताओं ने तत्काल क्षेत्रीय लाइनमैन को सूचना दी। मामले के 24 घंटे बाद भी विद्युत विभाग की शिथिल कार्यशैली के चलते अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। श्रीराम, राजेश तिवारी, अतुल तिवारी, राम केदार, राम आशीष, रामकुमार समेत अन्य उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।...