मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा एक महिला ने प्रेमी पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने प्रेमी से पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। गांव बडसू निवासी एक महिला ने बताया कि शादी के बाद पति कहीं दूसरी जगह पर काम करने लगा। इसी दौरान गांव निवासी एक युवक से उसके संबंध हो गए। कुछ दिन बाद विवाद के चलते संबंध समाप्त हुए तो प्रेमी ने वीडियो और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे डाली। आरोप है कि पिछले कई दिनों से आरोपी प्रेमी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा है। धमकी के बाद महिला रतनपुरी थाने पहुंची और बताया कि कोतवाल साहब प्रेमी ने धमकी की कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो त...