मुजफ्फर नगर, अगस्त 5 -- बाइक चोरी होने पर केस दर्ज कराने के लिए 18 दिनों से परिवार के साथ पुलिस के चक्कर काट रही महिला ने सोमवार को कोतवाली पहुंच कर कहा कि कोतवाल साहब अब तो बाइक चोरी का केस दर्ज कर लो। काफी दिन से कोतवाली के चक्कर काट रहे है। पीड़िता की बातें सुनकर एक बार फिर से कोतवाल ने मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र का बताकर मंगलवार को बुढ़ाना सीओ से मिलने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार को आश्वासन देकर चलता कर दिया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी रीता सोमवार को अपने पति प्रेमपाल ओर बेटे दीपक के साथ कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने बताया कि 18 जुलाई को बेटा दीपक अपने दोस्त अजीत के साथ हरिद्वार से बाइक पर गंगाजल लेकर वापस घर लौट रहे थे। गंगनहर पर हाईवे अण्डरपास के समीप सड़क हादसे में अजीत घायल हो गया। दीपक ने बाइक को साइड खड़ा किया तो उसी दौरान...