मुजफ्फर नगर, मई 8 -- ब्लैक आउट को लेकर कोतवाल ने क्षेत्र के लोगों के अलावा ग्राम प्रधानों की बैठक में सतर्कता बरतने को कहा है। बताया कि 15 मिनट के ब्लैक आउट के दौरान कहीं पर कोई भी रोशनी न दिखाई दे। सरकार के आदेशों का पालन करें। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को कोतवाली में ग्राम प्रधानों व नगर के गणमान्य लोगों की बैठक ली। जिसमें उन्होने बताया कि आज देश किस दौर से गुजर रहा है सभी जानते हैं। सरकार ने हिन्दुस्तान की जनता की सुरक्षा को लेकर कुछ आदेश किए हैं जिनको हर नागरिक पालन करना जरूरी है। बताया कि बुधवार की रात को आठ बजे से सवा आठ बजे तक सभी लोग अपने घरों की लाइट,मोबाइल, आदि बंद रखे। गांव देहात व नगर में कहीं पर कोई रोशनी नहीं होनी चाहिए। घर के बिजली के उपकरण भी बंद रखे। इन्वेटर व जनरेटर भी बंद रखे ताकि कोई रोशनी न दिखाई दें।

हिंदी...