प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- कुंडा, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को एमएच इंटर कॉलेज के कक्षा 11 की छात्रा सोनाली यादव को एक दिन के लिए कुंडा कोतवाल की कुर्सी सौंपी गई। इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित ने एमएच इंटर कॉलेज की छात्राओं को मंगलवार को कोतवाली बुलाया। छात्राओं को मिशन शक्ति की बारीकियां और महत्व के बारे में जानकारी दी गई। सोनाली यादव को एक दिन के लिए इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठाया। सोनाली ने कुर्सी पर बैठते ही अभिलेख चेक किए। कोतवाली पहुंचे अनखोरिया के गुलशन, टिकरिया खुर्द के छोटेलाल की फरियाद सुनी। प्रार्थना पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर अपराध निरीक्षक संजय सिंह, अंजली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...