प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को स्थानीय लालगंज कोतवाली में छात्राओं को जागरूक किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की 11वीं छात्रा रक्षिता तिवारी को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। छात्राओं की हौंसला आफजाई को लेकर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार एवं मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी एसआई दीपिका सिंह ने छात्रा रक्षिता को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। प्रभारी निरीक्षक बनीं छात्रा रक्षिता ने फरियादियों की सुनवाई भी की। उन्होंने प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित उप निरीक्षकों को जांच कर निस्तारण कराये जाने के आदेश दिये। छात्राओं के दल ने बताया कि लालगंज थाने में मिशन शक्ति केंद्र को देखकर उनके आत्मविश्वास व मनोबल में बढ़ोतरी हुई है। विद्यालय से आई छात्राओं को एसएसआई अरूण सिंह ने कोतवाली परिसर का भ्रमण कराकर पुलिस कार्य प्रणा...