प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- ढकवा मोड़ चौराहे पर गुरुवार की शाम अधिवक्ता एवं कोतवाल से हुए विवाद के मामले ने शुक्रवार सुबह तूल पकड़ लिया। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर ताला जड़कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पट्टी तहसील के अधिवक्ता कोतवाल के ट्रांसफर तक हड़ताल पर चले गए। बार अध्यक्ष अनिल सिंह का आरोप है कि ढकवा मोड़ चौराहे पर अधिवक्ता रवि सिंह एवं कोतवाल अभिषेक सिरोही के बीच कुछ विवाद हो गया था। कोतवाल पर आरोप है कि उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों के साथ अधिवक्ता से दुर्व्यवहार किया। शुक्रवार सुबह जब इस बात की जानकारी अधिवक्ता साथियों को हु्ई तो वह तहसील में एकत्रित हो गए। तहसील के मुख्य गेट में ताला बंद कर बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे वहां अफरातफरी का माहौल रहा। बार अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि अधिवक्ता कोतवा...