गाजीपुर, मई 16 -- जमानियां। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने मय पुलिस कर्मियों के संग सुरक्षा के मद्देनजर यूनियन बैंक में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी सुरक्षा खतरे से निपटने के लिए बैंक परिसर और आंतरिक प्रक्रियाओं की जांच की गई। बैंक चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। वहीं धोखाधड़ी और विवादित लेनदेन की रिपोर्टिंग के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबर बताया जाए। सुरक्षा जांच के दौरान अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को बचाने में मदद कर सकता है। जांच के दौरान प्रमोद कुमार सिंह ने बैंक सुरक्षा गार्ड को चौकन्ना रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही बैंक उपस्थित रजिस्टर की मिलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...