सहारनपुर, नवम्बर 27 -- क्रूरता के बजाय इंसानियत का परिचय देकर पुलिस ने विधवा की बेटी की शादी कराने का पुनीत कार्य किया है। जिसके लिए पुलिस की सर्वत्र सराहना हो रही है। मुहल्ला छत्ता निवासी महेंद्र सिंह की काफी समय पहले मृत्यु हो गयी थी। पति की मौत के बाद विधवा मां ने अपनी बेटियों का पालन पाषण किया, पिता के सामने चार मे से एक लड़की का ही विवाह हो पाया था, जबकि दो बेटियों की शादी मां सोमती ने मेहनत मजदूरी कर की। चौथी बेटी की शादी के लिए मां काफी समय से परेशान चल रही थी। कुछ दिन पहले वह मदद के लिए मिशन शक्ति महिला हैल्प डेस्क कार्यालय कोतवाली में पहुंचकर महिला सब इंस्पेक्टर के सामने अपनी पीड़ा बयान की। दी। वहां मौजूद कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने महिला की परेशानी सुनकर उसकी मदद करने का निश्चय किया। उन्होंने मां सोमती देवी को आश्वस्त किया क...