प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- कुंडा। कोतवाली में रविवार को इलाके के सभी चौकीदारों की बैठक कर कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने उनको गांव की जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया। कोतवाल ने चौकीदारों को गांव के दायित्व के प्रति जागरुक रहने, हर छोटी-बड़ी गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा गांव का चौकीदार पुलिस प्रशासन की सबसे छोटी इकाई है। छोटी इकाई मजबूत होती है तभी बड़ी इकाई से अच्छे से काम करती है। उन्होंने चौकीदारों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह पर डयूटी के लिए तैयार रहने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...