देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाल को हटाने की मांग करते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। इस बीच अब ग्रामीण भी कोतवाल के समर्थन में सड़क पर आ गए हैं। शुक्रवार को कोतवाल के समर्थन में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। साथ ही कोतवाल के स्थानान्तरण न करने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर कोतवाल देवरिया को हटाने की मांग करते हुए कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इसी प्रकरण में अब देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के परसिया मल्ल गांव सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण कोतवाल के समर्थन में सामने आए हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अधिवक्ताओं द्वा...