सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- गोसाईगंज (सुलतानपुर), संवाददाता। लखनऊ बलिया राजमार्ग पर देर रात हुए सड़क हादसे में जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वर्तमान में उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह प्राइवेट कार से क्षेत्र में चेकिंग के लिए निकले थे। गोसाईगंज जयसिंहपुर की सीमा पर चेकिंग के बाद वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लखनऊ बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बांसगांव के पास अचानक सामने आए नीलगाय से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे महुआ के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का ...