आजमगढ़, अक्टूबर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के दलसिंगार मोहल्ले में सोमवार की रात कोतवाली से घर पहुंचे निजी एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर के भीतर फंदे से लटकता मिला। उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। पत्नी की सूचना पर पुलिस उसे कोतवाली ले गई थी। शहर के दलसिंगार मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय राजेश गुप्ता निजी एंबुलेंस चलाते थे। रविवार को पत्नी रुचि गुप्ता के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। नाराज पत्नी ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। परिजन सोमवार की शाम उन्हें कोतवाली से छुड़ाकर घर ले आए। रात लगभग नौ बजे उनका फिर पत्नी के साथ विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पत्नी नीचे चली गई। थोड़ी देर बाद भतीजा दीपक बुलाने पहुं...