हाथरस, जून 29 -- सासनी। कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोतवाली में एडीएम वसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें एडीएम ने जनता की समस्याओं को सुना। फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद एडीएम ने संबधित अफसरों को समस्याओं के समयवद्धता के रहते निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि यदि निस्तारण से शिकायतकर्ता या दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को जरूर दें जिससे समस्या का दोनों पक्षों को बैठाकर निस्तारण किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निस्तारण के बाद उच्चाधिकारियों को अवश्य अवगत करायें कि समस्या का निस्तारण हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने मौजूद लोगों से आपसी समजस्य बनाए रखने एवं विवादों को शांति पूर्ण तरीके स्वयं ही निबटाने की सलाह दी। इस दौरा करीब आधा दर्जन शिकायत...