विकासनगर, दिसम्बर 24 -- विकासनगर कोतवाली पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से दो खोए हुए मोबाइल उनके स्वामियों को लौटाए। जिसके लिए मोबाइल स्वामियों ने कोतवाली पुलिस का आभार प्रकट किया। एसएसआई शिशुपाल राणा ने बताया कि अमरदीप सिंह निवासी डाक्टरगंज और नीलम शर्मा निवासी आदर्श विहार हरबर्टपुर ने कोतवाली विकासनगर में सूचना दी कि कि उनके मोबाइल विकासनगर क्षेत्र में कहीं खो गया है। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिल रहा है। जिसके बाद मोबाइल खोजने की गुमशुदगी दर्ज कर सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया। जिसके बाद सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया गया और मोबाइल स्वामियों को लौटा दिया। जिसके बाद मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...