मेरठ, दिसम्बर 24 -- मेरठ कोतवाली में बुजुर्ग से पुलिस ने मारपीट की। पीड़ित ने एसएसपी मेरठ से शिकायत की है। साक्ष्य रूप में एक ऑडियो भी पुलिस को दी, जिसके आधार पर जांच बैठाई गई। हालांकि हिन्दुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। कोतवाली के चाह मेमरान निवासी ब्रिजेश कुमार अग्रवाल 80 साल के बुजुर्ग है। ब्रिजेश कुमार ने बताया वह जल निगम से रिटायर्ड है और उनके मकान पर कुछ लोग जबरन खरीदना चाहते हैं। विरोध करने पर कई बार हमला हो चुका है। बताया 8 जुलाई 2024 को जब उनका बेटा वरुण नौचंदी मेले में गया था तो उसके ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया था। इसे लेकर भी मुकदमा नौचंदी थाने में दर्ज कराया था। कोतवाली में चार दिन पहले वह शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की। वरुण और उनके पिता ब्रिजेश कुमार दोनों ही मंगलवार को एस...