शामली, जनवरी 5 -- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्रवधू व उसके मायके पक्ष के लोगों पर मारपीट करने और घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुलिस पर तहरीर देने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही न किए जाने का भी आरोप लगाया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाडा निवासी सलीम पुत्र शरीफ ने में तहरीर देकर बताया कि वह हृदय रोगी है और उसकी पुत्रवधू आए दिन घरेलू विवाद करती रहती है। गत 30 दिसंबर को घर में बेटियों के रिश्ते देखने आए मेहमानों के सामने पुत्रवधू ने झगड़ा शुरू कर दिया, जिससे आहत होकर मेहमान भी लौट गए। 31 दिसंबर को शाम करीब 3ः15 बजे पुत्रवधू ने अपने मायके से जफर, आकिल, आसिफ, आरिफ, मकसूद, कैफ को बुला लिया और उन्होंने गाली-गलौज की, घर का सामान तोड़फोड़ दिया और बेटे तनवीर के ...