हापुड़, सितम्बर 22 -- नगर कोतवाली परिसर में सोमवार को महिला सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया। नवरात्र के प्रथम दिन मिशन शक्ति अभियान के तहत केंद्र का शुभारंभ विभिन्न शिक्षण संस्थानों की शिक्षिकाओं और छात्राओं की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. राजुल सिंह ने छात्राओं के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन स्तर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। महिलाएं किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन 1090, 1076 या आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित और सुरक्षित मदद उपलब्ध कराना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी महिला की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और स...