भदोही, नवम्बर 10 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर गोपीगंज में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। जिसमें प्राधिकरण के गठन के उदेश्य की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण के चीफ दीपक रावत ने बताया कि नौ नवंबर 1995 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन हुआ और इस तारीख को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रुप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही द्वारा प्रत्येक थानों पर परा विधिक स्वयं सेवक नियुक्त किए गए हैं,जो शोषित,निर्धन , विकलांग,पात्र आम जन को विधिक सहायता प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में राजेश, प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय, शैलेश कुमार रावत, क्राइम इंस्पेक्टर अजय विक्रम यादव, पीएलवी प्रेमशंकर मौर्य, पीएलवी वंशराज, इंद्रेश आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...