अमरोहा, मई 29 -- चकबंदी प्रक्रिया रोके जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के गांव लुहारी भूड़ के किसानों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर डीएम-एसपी से मुलाकात की। इसी बीच किसानों को खबर लगी कि सहायक चकबंदी अधिकारी फोर्स मांगने के लिए कोतवाली पहुंचे हैं तो वह भी पीछे-पीछे पहुंच गए। चकबंदी प्रक्रिया जहां की तहां रोके जाने की मांग की। सोमवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव लुहारी भूड़ में चकबंदी रोकने के संबंध में पंचायत आयोजित की गई थी। इसमें किसानों ने चकबंदी रोकने के संबंध में सहमति जताई थी। चेताया था कि चकबंदी नहीं रोकी गई तो गांव के सभी किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। कहा कि किसान पुराने नक्शे व जोत पर ही सहमत हैं। इसी बीच सहायक चकबंदी अधिकारी कोतवाली में फोर्स मांगने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि चकबंदी के बाद जोत पर कब्जे की आधी प्रक्रिया पूरी हो च...