मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट के बाद विवाहिता को उसके पति ने मंगलवार को कोतवाली में तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला पुराना बर्फ खाना निवासी शीबा की शादी बीती 30 जनवरी 2024 को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पचपेड़ा लाल मस्जिद निवासी साजिद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद शीबा का पति साजिद, सास शहनाज जहां और देवर अनस व शाहजेब दहेज को लेकर उसे ताने देने लगे। पीड़िता के अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व परिजनों ने कई बार उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार उसने दो बार अपने मायके से 50-50 हजार रुपये लाकर ससुराल वालों को दिए। उसके बाद भी उनका लालच खत्म नहीं हुआ। आरोप है कि इसके बा...