रुडकी, नवम्बर 19 -- सेठपुर निवासी मनीष को गोली मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कोतवाली परिसर में धरना दिया। इस पर कोतवाल ने उनसे बात की और 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। मनीष पुत्र मैनपाल निवासी सेठपुर की खेड़ी कला गांव के युवकों से रंजिश है। बीती 15 नवंबर की शाम उन्होंने लक्सर में मनीष पर फायरिंग की थी, जिसमें उसे दो गोलियां लगी थी। इस कारण वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती रहा था। उसके पिता ने उज्जवल, आशु और काली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे नाराज सेठपुर के ग्रामीण बुधवार को कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...