जौनपुर, जुलाई 2 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद केराकत कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव कि निवासी एक महिला अपने पति से घर के खर्च कि मांग को लेकर कोतवाली पहुंची। जहाँ बातचीत के दौरान वह अपने दो मासूम बच्चों और पति को थाने में छोड़कर चुपचाप चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ घर के खर्चे में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कोतवाली आई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने जब दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो महिला किसी बात पर नाराज होकर बिना कुछ बताए ही थाने से चली गई। उसके पति और दो छोटे बच्चे घंटों तक थाने में बैठे रहे। पति ने बताया कि वह मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है और हर महीने अपनी कमाई का आधा हिस्सा पत्नी को खर्च के लिए भेजता है। इसके बावजूद पत्नी आए दिन अधिक खर्चे की मांग को लेकर विवाद करती है।

हिंदी...