हापुड़, मई 10 -- अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में चल रहे दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किए जाने से पुलिस कर्मियों को कोई भी चूक होने पर कार्रवाई का डर सताने लगा है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा गढ़ कोतवाली में तैनात चल रहे अजय चाहर और सुमित चौहान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उक्त दोनों ही सिपाही कोतवाली में चर्चित रहने के साथ ही इंस्पेक्टर के बेहद नजदीकी होने के कारण अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे। जिन पर गाज गिरने के बाद पुलिस कर्मियों को अपने स्तर से कोई भी चूक होने पर कार्रवाई का डर सताने लगा है। हालांकि सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि लाइन हाजिर हुए दोनों सिपाहियों का नाम एडीजी की रिजर्व फोर्स में शामिल है, क्योंकि जनपद के प्रत्येक थाने से उक्त फोर्स में दो दो सिपाही शामिल होने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...