रुद्रपुर, जून 3 -- खटीमा नगर के विभिन्न धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को खटीमा कोतवाली में तैनात एस एस आई विनोद कुमार जोशी के प्रोन्नत होकर कोतवाल बनने पर बधाई दी एवं माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया । उत्तराखंड में 2007 कैडर के सत्तावन दरोगाओं को प्रोन्नत कर कोतवाल बनाया गया है जिसमें उधम सिंह नगर जिले के पांच दरोगा भी शामिल है इसी क्रम में खटीमा कोतवाली में तैनात दरोगा विनोद कुमार जोशी का भी प्रमोशन हुआ है।अपने मिलनसार व्यवहार एवं जनता के बीच लोकप्रिय 2007 कैडर के विनोद कुमार जोशी को प्रोन्नति प्राप्त हुई है जिससे क्षेत्र की जनता ने मंगलवार को उनसे मिलकर उनके प्रमोशन की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, र...