हापुड़, मई 31 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। गांव झड़ीना में खेत किनारे लगे पेड़ों के कटान को लेकर एक किसान को लाठी डंडे और बुलेट बाइक चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त किसान की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसान ब्रह्म सिंह ने बताया कि उसके अपने खेत किनारे कुछ लिपटिस के पेड़ लगाए हुए हैं। जिनको वह स्वयं इच्छा से शनिवार को कटा रहा था, इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक वहां पहुंचे और उक्त पेड़ों को खुद के बताने लगा। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसकी शिकायत लेकर ब्रह्म सिंह कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर वापस लौटने लगा। इसी बीच कोतवाली के पीछे तहसील वाले रास्ते पर रंजिश मान रहे आरोपी युवक अपने साथ दबंग युवकों को लाया और उसके ऊपर बुलेट बाइक चढ़ा दी। जिसके बाद जान से मारने की नीयत से लाठी ड...