एटा, जनवरी 30 -- कोतवाली नगर में चल रही क्राइम टीम को एसएसपी ने समाप्त कर दी। एसओजी के अलावा कोई भी स्पेशल टीम जिले में नहीं होगी। कोतवाली नगर में चल रही क्राइम टीम को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। साथ ही क्राइम खुलासा करने में भी विफल थी। नगर पुलिस और क्राइम टीम होने के बाद भी चोरी की घटनाए हो रहीं थी और इनके खुलासे तक नहीं हो पा रहे थे। कोतवाली नगर सहित बड़े थानों में अलग से क्राइम टीम काम कर रही थी। एसओजी के तर्ज पर बड़ी-बड़ी कोतवाली में क्राइम टीम बनाई गईं थी। कोतवाली नगर में भी एक टीम का बनी थी। एसओजी की तरह सिविल ड्रेस में रहकर अपना काम करती थी। क्राइम टीम को लेकर कभी-कभी बड़ा बवाल भी होता जाता था। सिविल ड्रेस में किसी भी अपराधी को पकड़ने जाते तो अफवाह फैलने से हमला भी हो जाता, जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा था। कोतवाली सहित कई ...