रुडकी, नवम्बर 26 -- कोतवाली मंगलौर में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ से हुई। कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भारत के संविधान के आदर्शों, न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व को जीवन में अपनाने तथा ईमानदारी, निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक और विशेष रूप से कानून-व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों को सही दिशा प्रदान करता है। संविधान दिवस पर ली गई यह शपथ जनता को सुरक्षित वातावरण देने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के प्रति समर्पण को और मजबूत बनाती है। इस दौरान कोतवाली के सभी पु...