गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर (जमानियां)। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए बुधवार देर शाम को वाहन चेकिंग करते हुए संदिग्धों की तलाशी ली गई। पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त करते हुए लोगों से स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जमानियां पुलिस ने नगर कस्बा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पैदल गश्त किया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के साथ एनएच 24 सड़क, नगर कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार में पैदल गश्त किया। कोतवाली पुलिस ने चौराहों पर बिना वजह खड़े रहने वालों और स्कूल-कॉलेजों के आसपास घूमने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी लगातार तैनात रहेंगे। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चेक...