हापुड़, नवम्बर 14 -- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर सर्दी के मौसम में रात्रि को गश्त बढ़ाने और समय समय पर बिना वर्दी के कालेज, रेलवे स्टेशन बाजारों में गश्त कराने के निर्देश दिए।इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने सभी उपनिरीक्षक एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना ही हम सब की प्राथमिकता है। सभी अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहकर अपराध पर अंकुश लगाए और अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाले, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके। पुलिस घटनाओं को गंभीरता से लें । साथ ही बिना जांच किए कोई भी फर्जी मुकदमा दर्ज न करें।उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम अधिक है सभी पुलिस कर्मी रात...