हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 दिल्ली में हुए कार धमाके केबाद एलर्ट है पुलिस फोटो- 11- रागौल रेलवे स्टेशन की चेकिंग करती पुलिस। मौदहा, संवाददाता। दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। कोतवाली पुलिस नगर के प्रमुख स्थानों पर लगातार भ्रमण कर वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रही हैं। दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए नगर के रेलवे स्टेशन समेत प्रमुख स्थानों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी शामिल है। बुधवार की रात पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने दलबल सहित नगर के रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत नगर के मुख्य स्थानों पर भी भ्रमण कर मार्ग पर चलने वाले संदिग्ध चार पहिया वाहनों...