रुद्रपुर, मई 16 -- काशीपुर। पुलिस ने कोविड काल में कारागारो से रिहा दोषसिद्ध बंदियों के सत्यापन के लिए चलाए गए अभियान के दौरान एक बंदी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उसको हल्द्वानी कारागार में दाखिल करेगी। क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन में पाया गया कि अनाधिकृत रूप से कारागार से बाहर रह रहे दोषसिद्ध बंदी सावेज पुत्र अरशद निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान नशा मुक्ति केंद्र मुरादाबाद में रह रहा है। जिसे गिरफ्तार कर उपकारागार हल्द्वानी में दाखिल किया जाएगा। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व में भी दोषसिद्ध बंदी सूरज पुत्र सोमपाल निवासी गड्ढा कॉलोनी को 2 मई 2025 को तथा आलोक कश्यप पुत्र भगवानदास निवासी कृष्णा कॉलोनी को 6 मई 2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस...