पीलीभीत, जून 9 -- पीलीभीत,संवाददाता। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के संजय रॉयल पार्क कॉलोनी निवासी अनूप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सात जून को रात साढ़े नौ बजे सोशल साइट्स फेसबुक पर एक व्यक्ति ने गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है। जिसकी जानकारी होने पर उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट और बीएनएस की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उक्त युवक के बारे में जानकारी की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बलजीत सिंह उर्फ लाली पुत्र रघुवी...