शामली, जनवरी 20 -- शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत झिंझाना नहर पुल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार, चाकू तथा चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। मंगलवार को शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि कोतवाली शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को रोका, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अवैध चाकू तथा चोरी की चार बाइके बरामद हुईं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अब्दुल कादिर पुत्र इरफान निवासी नूरानी मस्जिद, पंसारियान तथा आजम पुत्र नसीम निवासी निकट चांद मस्जिद, मोहल्ला पंसारियान, थाना कोतवाली शामली के रूप में हुई है। पुलिस के बरामद बाइके के संबंध में जांच कर रही है कि किन-किन स्थानों से चोरी की गई थी...