संभल, जनवरी 4 -- कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि आकाश निवासी ग्राम कैशोपुर रसैटा ने 31 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 दिसंबर की रात अज्ञात चोर शिव मंदिर से छोटे-बड़े नौ कांसे के घंटे चोरी कर ले गए। इस पर टीम को लगाया गया। पुलिस ने शुक्रवार की रात मऊ कठेर से फतेहपुर शमसोई जाने वाले मार्ग से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शौकीन उर्फ शानू निवासी गांव वारिस नगर व सौरभ ठाकुर निवासी मोहल्ला जमनी थाना इस्लामनगर जिला बदायूं बताए। आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शौकीन का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट...