कोटद्वार, जून 16 -- पौड़ी पुलिस की ओर से शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी है। इस क्रम में रविवार को कोटद्वार पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम बाजार क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सीताराम, पुत्र रामचन्दर, निवासी भैरव मन्दिर आमपड़ाव को 14 पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 14 पव्वे 8 पीएम गोल्ड व 30 पव्वे एमसी डबल व प्रदीप, पुत्र कुंवर सिंह, निवासी आम पड़ाव को 56 पव्वे सोलमेट अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...