मथुरा, नवम्बर 21 -- थाना कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रयास में वांछित तीन युवकों को अमरा नगला रोड श्यामा मार्केट के समीप स्थित कैंटीन से गिरफ्तार किया। आरोप है कि नामजदों ने कृष्णानगर स्थित लक्ष्मीनगर में मकान के विवाद को लेकर घर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए तीन भाईयों को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को वह उप निरीक्षक मुश्ताक मैंहदी, इन्द्रजीत सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अमरा नगला रोड, श्यामा मार्केट के समीप स्थित कैंटीन से जानलेवा हमले के आरोप में वांछित दीपक उर्फ दीपू निवासी गांव उसफार, हाइवे, सोनू निवासी गोपालधाम कालोनी, पातीराम स्कूल के समीप, हाइवे व सूरज निवासी गांव उस...