शामली, सितम्बर 19 -- शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा और गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। गत 30 जुलाई 2025 को ग्राम ताजपुर सिम्भालका निवासी राजेंद्र पुत्र ब्रह्म सिंह के बलजीत नगर स्थित मकान से अज्ञात चोर ने गैस सिलेंडर चोरी कर लिया था। वहीं 8-9 सितम्बर की रात ग्राम सरवरपीर निवासी परवेज पुत्र कामिल के घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा भी चोरी कर ली गई थी। दोनों घटनाओं पर कोतवाली शामली पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। गुरूवार को एसपी के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक चोर सचिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम खेड़ीकरमू को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की गई ई-रिक्शा, गैस सिलेंडर बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्...