फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली पुलिस ने भक्ति और अनुशासन का अनूठा संगम पेश करते हुए कोतवालेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। देर रात तक भक्ति सुरों की गूंज से पूरा वातावरण राममय हो उठा। शनिवार को इस भक्तिमय आयोजन की पहल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने की। फर्रुखाबाद से आए आचार्य संत कुमार शास्त्री की मंडली ने वाद्य यंत्रों के साथ सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया। संगीतमय पाठ के बीच 13 वर्षीय ढोलक वादक अनमोल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर इंस्पेक्टर कामिल ने उसे नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन के बाद प्रसाद वितरित हुआ। इस दौरान सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, आरएसएस के नगर प्रचारक चंद्रेश, अमरदीप दीक्षित, अशोक वर्मा, जितेंद्र रस्तोगी...