हापुड़, फरवरी 8 -- कोतवाली परिसर में शुक्रवार को आगामी पर्व को लेकर एसडीएम लवी त्रिपाठी और सीओ ने गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। एसडीएम लवी त्रिपाठी ने कहा कि रविदास जयंती और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस के साथ साथ खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है। किसी ने कोई भी भ्रामक खबर फैलाई या सोशल मीडिया पर प्रचार किया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ अनीता चौहान ने कहा कि पुलिस संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त कर चेकिंग कर रही है। रात को भी पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने लोगों से पर्व पर शांति बनाएं रखने की अपील की है। वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। जिसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने समस्या का जल्द ...