एटा, अप्रैल 24 -- कोतवाली नगर में तैनात मुख्य आरक्षी पर युवती ने दुष्कर्म के प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। हैड कांस्टेबल आए दिन छेड़खानी भी करता है। पीड़ित युवती ने उसकी मां की पिटाई करने का भी लगाया है। कोतवाली नगर में दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट, छेड़खानी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुख्य आरक्षी छह दिन से गैरहाजिर चल रहा हैं। मेरठ निवासी युवती शहर में कोतवाली नगर के एक मोहल्ला में किराए के मकान में रहती है। किराए पर उनके साथ मां भी रहती है। आरोप है कि मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र निवासी मटियार थाना बसरेहर जिला इटावा वर्ष 2007 से एक साथ महिला के साथ रहता है। महिला की लड़की भी उनके साथ ही रहती है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की जहां भी तैनाती होती है वहां-वहां मां-बेटी को अपने साथ रखता था। आरोप है कि मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र आए द...