बुलंदशहर, जनवरी 31 -- एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली देहात, सलेमपुर, अरनियां और जहांगीरपुर थानाध्यक्ष को चार्ज से हटा दिया है। वहीं, कोतवाली नगर समेत कई अन्य थाना-कोतवाली प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। नगर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही को सिकंदराबाद का प्रभारी बनाया गया है, जबकि डिबाई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर को नगर कोतवाली का नया प्रभारी बनाया है। गुरुवार दोपहर को एसएसपी श्लोक कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई थाना-कोतवाली प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कोतवाली देहात, सलेमपुर, अरनियां और जहांगीरपुर थाने के प्रभारियों को चार्ज से हटाया गया है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को अपराध शाखा(विवेचना सैल), सलेमपुर से प...