बुलंदशहर, जून 22 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर कालोनी उर्फ मिर्जापुर से एक नाबालिग लड़की को 20 जून की सुबह करीब पांच बजे दूसरे पक्ष का युवक ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। पीड़ित पिता ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। देहात पुलिस ने गांव निवासी आरोपी लुकमान उर्फ साहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर से कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला के बताया कि 16 जून को उसकी पुत्री लापता हो गई थी, जिसके संबंध में उसने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 21 जून को उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी पुत्री को धमेड़ा अड्डा क्षेत्र निवासी आरोपी फरमान, नदीम, फरमान की मां, इमरान और इमरान की पत्नी ने बहला-फुसलाकर अगवा किया है। उनकी पुत्री घर से सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये की नगदी भी ले गई है। देह...