सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- जिम्मेदारों की मिलीभगत से पलक झपकते ही ढेर हो रहे फलदार आम के पेड़ भदैया, संवाददाता कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हरे एवं प्रतिबंधित पेड़ों की कटान खुलेआम जारी है। आरोप है कि जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से मशीनों द्वारा महज़ कुछ मिनटों में पेड़ों को काटकर उनका अस्तित्व मिटाया जा रहा है। थाने के बगल, मात्र कुछ कदम की दूरी पर सड़क किनारे हरे आम के पेड़ों की कटान का ताज़ा मामला सामने आया है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद कार्रवाई के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है। बेलासदा, शंकरपुर गांव में सड़क किनारे लगे फलदार आम के दो हरे प्रतिबंधित पेड़ों को लकड़कटों ने आधुनिक मशीन से दिनदहाड़े काट डाला। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन और पुलिस विभाग दोनों से की, लेकिन दोनों विभाग कार्रवाई से बचते दिखाई दिए...