मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना से चंद फर्लांग की दूरी पर श्रीकृष्ण सेवा सदन लाइब्रेरी के सामने बुधवार की अहले सुबह पुलिस गश्ती टीम ने एक शव देखा। मृतक रामपुर भिखारी निवासी 65 वर्षीय विष्णु चौधरी था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने तत्काल किला मुसहरी में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस को बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे सूचना मिली कि श्रीकृष्ण सेवा सदन लाइब्रेरी के सामने सड़क पर एक शव पड़ा हुआ है। टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की सूचना पर मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मृतक के शरीर पर चोट क...