मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर डीएसपी अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना के आगंतुक पंजी सहित विभिन्न पंजियों का अवलोकन डीएसपी ने किया। सीसीटीएनएस के कार्यों का अवलोकन के पश्चात थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। ठंड के मौसम में चोरी की संभावित घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्ती बढ़ाने की बात डीएसपी ने कही। लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान 4 मामले लंबित पाए गए। शीघ्र ही लंबित मामलों को डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। इसके अलावा विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों और वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, रोको टोको अभियान चलाकर वाहन जांच करने, ठंड को देखते हुए रात के समय रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के अलावा मुख्य मार्ग सहित अन्...