देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी से महाराष्ट्र के केमिकल फैक्ट्री के मालिक के मिले शव के मामले में एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। पूछताछ के बहाने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा मेडिकल कालेज के कर्मियों ने कोतवाली जाने से इन्कार कर दिया। साथ ही मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने की चेतावनी दी है। इस बीच शनिवार को कोतवाल विनोद कुमार सिंह खुद मेडिकल कालेज पहुंचे और प्राचार्य से मुलाकात कर जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी भवन के ऊपर पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी में 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। शव का शिनाख्त अशोक गांवडे निवासी आदित्य विश्व कॉम्पलेक्स चंद्रोदय कॉम्पलेक्स के सामने कु...