मधुबनी, दिसम्बर 16 -- मधुबनी, निज संवाददाता। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई जारी रहा। कोतवाली चौक से गुमटी तक की सड़क के दोनों ओर मापी का काम किया गया। दंडाधिकारी, कर्मचारी, अमीन, अभियंता की टीम ने मापी कार्य में दिनभर जुटे रहे। पुलिस फोर्स की तैनाती में इन कार्यों को किया गया। देर शाम तक मापी का काम जारी रहा। दोनों ओर लगभग पांच से दस फीट के अतिक्रमण की निशानदेही किये जाने से पूरे दिन इस क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। मापी के दौरान बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन को अतिक्रमित पाया गया। मापी के दौरान कुल 96 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है। अतिक्रमित स्थानों पर लाल निशान लगाने का काम किया जा रहा है। कोतवाली चौक से गुमटी तक मुख्य सड़क व नाला निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। इस मापी के बाद निर्माण कार्य किया जायेगा। अन्य स्था...