मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। रूल ऑफ नो गवर्नेंस की झलक देखनी हो तो आइए मुंगेर शहर। क्योंकि हाल के दिनों में यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होकर रह गयी है। खासकर कोतवाली चौक सड़क जाम का हॉट स्पॉट बन गया है। ऑटो और टोटो के बेतरतीब परिचालन और सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण आए दिन शहर के सभी चौक-चौराहों पर लग रहे भीषण जाम के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अस्पताल रोड स्थित कोतवाली चौक पर टोटो और ऑटो चालकों द्वारा वाहन खड़ा कर सवारी का इंतजार करने के कारण के दौरान बड़ी बस के आने पर चौक पर लंबा जाम लग जाता है। कोतवाली चौक पर दिन के समय हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा एक नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक, छुट्टी के समय नोट्रेडम स्कूल के बगल से गुजरने वाली पिपलपांती सड़क के अलावा शहर क...