मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर का कोतवाली चौराहा शनिवार को रण क्षेत्र में बदल गया। आपसी वर्चस्व को लेकर एलियन गैंग एवं डीएम गैंग के लोग मुख्य सड़क पर भीड़ गए। एक दूसरे पर जमकर लात घूंसा एवं बेल्ट बरसाया। लोहे का फाइटर एवं चाकू से भी हमले कर दिए। हमले में कई लोग जख्मी हो गए। तीन जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य जख्मी इधर उधर ईलाज के लिए भागे। सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। डीएसपी सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मियों से घटना की जानकारी ली। वीडियो फुटेज के आधार पर डीएसपी अमित कुमार खुद नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े। वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमले में शामिल लोगों की पहचान एवं गि...